हादसा गर हुआ नहीं होता

हादसा गर हुआ नहीं होता
आदमी वो बुरा नहीं होता

आदमी आदमी से डरता है
ख़ौफ़ दिल से जुदा नहीं होता

कब किधर से कहाँ को जाना है
आदमी को पता नहीं होता

कोई इमदाद ही नहीं करता
मेहरबाँ गर ख़ुदा नहीं होता

काश तेरी परेशां ज़ुल्फ़ों को
शाने तक ने छुआ नहीं होता

जो जुबाँ से तुम्हारी निकला था
काश मैंने सुना नहीं होता

कौन जाने नज़र से उनकी ‘मीत’
दूर क्यों आईना नहीं होता

© Anil Verma Meet : अनिल वर्मा ‘मीत’