Tag Archives: Bachpan

ना वो बचपन रहा

ना वो सावन रहा
ना वो फागुन रहा
ना वो आँखों में सपने सलौने रहे
ना वो आंगन रहा
ना वो बचपन रहा
ना वो माटी के कच्चे खिलौने रहे

है ज़माने की बदली हुई दास्तां
ऐसे मौसम में जायें तो जायें कहाँ
हर तरफ आग के शोले दहके हुए
दिख रही है हमें बस ख़िज़ाँ ही ख़िज़ाँ
ना वो मधुबन रहा
ना वो गुलशन रहा
ना वो मख़मल के कोमल बिछौने रहे

मन की बंसी का सुर आज सहमा हुआ
गुनगुनाता पपीहा भी तनहा हुआ
है ज़माने की हर शय बदलती हुई
भीड़ ज्यों-ज्यों बढ़ी मन अकेला हुआ
ना वो बस्ती रही
ना वो मस्ती रही
ना वो पहले से अब जादू-टोने रहे

आज सावन के झूले नहीं दीखते
फूल सरसों के फूले नहीं दीखते
धनिया, होरी के संग जो जिये उम्र भर
लोग वो बिसरे-भूले नहीं दीखते
ना वो पनघट रहा
ना वो घूंघट रहा
ना रंगोली, ना डोली, ना गौने रहे

फट रहे हैं खिलौनों में बच्चों के, बम
बढ़ रहे हैं धरा पर सितम ही सितम
हर ख़ुशी को मिला आज वनवास है
आँसुओं से भरी भीगी पलकें हैं नम
ना रही वो हँसी
ना रही वो ख़ुशी
ना वो महके हुए दिल के कोने रहे

ना वो दादी औ’ नानी की बानी रही
मीठी बानी की ना वो कहानी रही
आजकल के बदलते नये दौर में
ना वो सपनों में परियों की रानी रही
ना वो पिचकारियाँ
ना वो किलकारियाँ
ना वो माथे पे काले दिठौने रहे

© Praveen Shukla : प्रवीण शुक्ल