Tag Archives: Dinesh Raghuvanshi

तुम्हारे शहर से जाने का मन है

तुम्हारे शहर से जाने का मन है
यहाँ कोई भी तो अपना नहीं है
महक थी अपनी साँसों में, परों में हौसला भी था
तुम्हारे शहर में आए तो हम कुछ ख़्वाब लाए थे
जमीं पर दूर तक बिखरे–जले पंखो! तुम्हीं बोलो
मिलाकर इत्र में भी मित्र कुछ तेज़ाब ले आए
बड़ा दिल रखते हैं लेकिन हक़ीक़त सिर्फ़ है इतनी
दिखाने के लिए ही बस ये हर रिश्ता निभाते हैं
कि जब तक काम कोई भी न हो इनको किसी से तो
न मिलने को बुलाते हैं, न मिलने ख़ुद ही आते हैं
बहुत नज़दीक जाकर देखने से जान पाए हम
कोई चेहरे नहीं हैं ये मुखौटे ही मुखौटे हैं
हमेशा ही बड़ी बातें तो करते रहते हैं हरदम
पर इनकी सोच के भी क़द इन्हीं के क़द से छोटे हैं
कभी लगता है सारे लोग बाज़ीगर नहीं तो क्या
मज़े की बात है हमको करामाती समझते हैं
हमेशा दूसरों के दिल से यूँ ही खेलने वाले
बड़ा सबसे जहाँ में ख़ुद को जज़्बाती समझते हैं
शिक़ायत हमसे करते हैं कि दुनिया की तरह हमको
समझदारी नहीं आती, वफ़ादारी नहीं आती
हमें कुछ भी नहीं आता, मगर इतना तो आता है
ज़माने की तरह हमको अदाकारी नहीं आती
न जाने शहर है कैसा, न जाने लोग हैं कैसे
किसी की चुप्पियों को भी ये कमज़ोरी समझते हैं
बहुत बचकर, बहुत बचकर, बहुत बचकर चलो तो भी
बिना मतलब, बिना मतलब, बिना मतलब उलझते हैं
शहर की इन फ़िजाओं में अजब-सी बात ये देखी
खुला परिवेश है फिर भी घुटन महसूस होती है
यहाँ अनचाहे-अनजाने से रिश्ते हैं बहुत लेकिन
हर इक रिश्ते की आहट में चुभन महसूस होती है
बहुत मज़बूर होकर हम अगर क़ोशिश करें तो भी
तुम्हारे शहर में औरों के जैसे हो नहीं सकते
बिछाता है कोई काँटे अगर राहों में तो भी हम
किसी की राह में काँटे कभी भी बो नहीं सकते
मिलेंगे अब कहाँ अपने, जगेंगे क्या नए सपने
बुझेगी अब कहाँ पर तिश्नगी ये किसलिए सोचें
चलो खुद सौंप आएँ ज़िन्दगी के हाथ में ख़ुद को
कहाँ ले जाएगी फिर ज़िन्दगी ये किसलिए सोचें
नए रस्ते, नए हमदम, नई मंज़िल, नई दुनिया
भले हों इम्तिहां कितने, कोई अब ग़म नहीं होंगे
सफ़र यूँ ज़िन्दगी का रोज़ कम होता रहे तो भी
सफ़र ज़िन्दादिली का उम्र भर अब कम नहीं होगा
यहाँ नफ़रत के दरिया हैं, यहाँ ज़हरीले बादल हैं
यहाँ हम प्यार की एक बूंद तक को भी तरसते हैं
यहाँ से दूर, थोड़ी दूर, थोड़ी दूर जाने दो
यहाँ हर कूचे में दीवानों पे पत्थर बरसते हैं
ऐ मेरे दोस्त! तुम मरहम लिए बैठे रहो लेकिन
ज़माना ज़ख़्म भरने की इज़ाज़त भी नहीं देगा
हमें फ़ितरत पता है इस शहर की, ये शरीफ़ों को
न जीने चैन से देगा, न मरने चैन से देगा
अगर अपना समझते हो तो मुझसे कुछ भी मत पूछो
समाया है अभी दिल में गहन सागर का सन्नाटा
किसी से कहना भी चाहें तो हम कुछ कह नहीं सकते
हमें ख़ामोश रखता है बहुत अन्दर का सन्नाटा
किसी को फ़र्क क्या पड़ता है जो हम ख़ुद में तन्हा हैं
किसी दिन शाख़ से पत्ते की तरह टूट भी जाएँ
किसी से भी कभी ये सोच करके हम नहीं रूठे
मनाने कौन आएगा, अगर हम रूठ भी जाएँ
तुम्हारे शहर के ये लोग, तुम इनको बताना तो
भला औरों के क्या होंगे ये ख़ुद अपने नहीं हैं
मुसलसल पत्थरों में रह के पत्थर बन गए सब
किसी की आँख में भी प्यार के सपने नहीं हैं
मुझे मालूम है ऐ दोस्त! तुम ऐसे नहीं हो; पर
तुम्हारा दिल दुखाकर मैं भला ख़ुश कब रहूंगा
मगर अब सिर से ऊँचा उठ रहा है रोज़ पानी
मैं अपने दिल पे पत्थर रखके बस तुमसे कहूंगा-
तुम्हारे शहर से जाने का मन है
यहाँ कोई भी तो अपना नहीं है

© Dinesh Raghuvanshi : दिनेश रघुवंशी

 

 

साथ सब ना चल सकेंगे

साथ सब ना चल सकेंगे, ये तो हम भी जानते हैं
लोग रस्ते में रुकेंगे, ये तो हम भी जानते हैं
दूसरों के आँसू अपनी, आँख से जो भी बहाए
वो हमारे साथ आए, भीड़ चाहे लौट जाए

दूसरों को जानते हैं, ख़ुद को पहचाना नहीं है
बात है छोटी मगर, सबने इसे माना नहीं है
बौने क़िरदारों को अक़्सर होता है क़द का गुमां
क़द किसी का नापने का भीड़ पैमाना नहीं है
हम तो बस उस आदमी के साथ चलना चाहते हैं
जो अकेले में कभी ना, आइने से मुँह चुराए
वो हमारे साथ आए, भीड़ चाहे लौट जाए

आवरण भाने लगे तो सादगी का अर्थ भूले
अर्थ की चाहत में पल-पल ज़िन्दगी का अर्थ भूले
छोटी ख़ुशियाँ द्वार पर दस्तकें तो लाईं लेकिन
हम बड़ी ख़ुशियों में छोटी हर ख़ुशी का अर्थ भूले
दूसरों की ख़ुशियों में जो ढूंढकर अपनी ख़ुशी को
भोली-सी मुस्कान हर दम अपने होठों पर सजाए
वो हमारे साथ आए, भीड़ चाहे लौट जाए

हर किसी को ये भरम है, साथ है दुनिया का मेला
पर हक़ीक़त में सभी को होना है इक दिन अकेला
ज़िन्दगी ने मुस्कुरा कर बस गले उसको लगाया
जिसने भी ज़िदादिली से ज़िंदगी का खेल खेला
दुनिया में उसको सभी मौसम सुहाने लगते हैं
मौत की खिलती कली पर, भँवरा बन जो गुनगुनाए
वो हमारे साथ आए, भीड़ चाहे लौट जाए

© Dinesh Raghuvanshi : दिनेश रघुवंशी

 

काग़ज़ पर उतर गई पीड़ा

पहले मन में पीड़ा जागी
फिर भाव जगे मन-आंगन में
जब आंगन छोटा लगा उसे
कुछ ऐसे सँवर गई पीड़ा
क़ागज़ पर उतर गई पीड़ा…

जाने-पहचाने चेहरों ने
जब बिना दोष उजियारों का
रिश्ता अंधियारों से जोड़ा
जब क़समें खाने वालों ने
अपना बतलाने वालों ने
दिल का दर्पण पल-पल तोड़ा
टूटे दिल को समझाने को
मुश्क़िल में साथ निभाने को
और छोड़ के सारे ज़माने को
हर हद से गुज़र गई पीड़ा…

ये चांद-सितारे और अम्बर
पहले अपने-से लगे मगर
फिर धीरे-धीरे पहचाने
ये धन-वैभव, ये कीर्ति-शिखर
पहले अपने-से लगे मगर
फिर ये भी निकले बेगाने
फिर मन का सूनापन हरने
और सारा खालीपन भरने
ममतामई आँचल को लेकर
अन्तस् में ठहर गई पीड़ा
काग़ज़ पर उतर गई पीड़ा…

कुछ ख़्वाब पले जब आँखों में
बेगानों तक का प्यार मिला
यूँ लगा कि ये संसार मिला
जब आँसू छ्लके आँखों से
अपनों तक से प्रतिकार मिला
चुप रहने का अधिकार मिला
फिर ख़ुद में इक विश्वास मिला
कुछ होने का अहसास मिला
फिर एक खुला आकाश मिला
तारों-सी बिखर गई पीड़ा…

© Dinesh Raghuvanshi : दिनेश रघुवंशी

 

 

अनकहा इससे अधिक है

अनकहा इससे अधिक है
तुम अधूरी बात सुनकर चल दिए!
जो सुना तुमने अभी तक, अनसुना इससे अधिक है
जो कहा मैंने अभी तक, अनकहा इससे अधिक है

मैं तुम्हारी और अपनी ही कहानी लिख रहा था
वक़्त ने जो की थी मुझ पे मेहरबानी लिख रहा था
पत्र मेरा अन्त तक पढ़ते तो ये मालूम होता
मैं तुम्हारे नाम अपनी ज़िन्दगानी लिख रहा था
तुम अधूरा पत्र पढ़कर चल दिए-
जो पढ़ा तुमने अभी तक, अनपढ़ा इससे अधिक है
जो लिखा मैंने अभी तक, अनलिखा इससे अधिक है

प्रार्थना में लग रहा कोई कमी फिर रह गई है
हँस रहा हूँ किन्तु पलकों पर नमी फिर रह गई है
फिर तुम्हारी ही क़सम ने इस क़दर बेबस किया
ज़िन्दगी हैरान मुझको देखती फिर रह गई है
भाग्य-रेखाओं में मेरी आज तक-
जो लिखा तुमने अभी तक, अनलिखा इससे अधिक है
जो कहा मैंने अभी तक, अनकहा इससे अधिक है

हो ग़मों की भीड़ फिर भी मुस्कुराऊँ, सोचता हूँ
मैं किसी को भूलकर भी याद आऊँ, सोचता हूँ
कोई मुझको आँसुओं की तरह पलकों पर सजाए
और करे कोई इशारा, टूट जाऊँ सोचता हूँ
ज़िन्दगी मुझसे मिली कहने लगी-
जो गुना तुमने अभी तक, अनगुना इससे अधिक है
जो कहा मैंने अभी तक, अनकहा इससे अधिक है

यूँ तो शिखरों से बड़ी ऊँचाईयों को छू लिया है
छूने को पाताल-सी गहराईयों को छू लिया है
विष भरी बातें हँसी जब बींध कर मेरे ह्रदय को
ख़ुश्बुएँ छू कर लगा अच्छाईयों को छू लिया है
तुम मिले जिस पल मुझे ऐसा लगा-
जो छुआ मैंने अभी तक, अनछुआ इससे अधिक है
जो कहा मैंने अभी तक, अनकहा इससे अधिक है
तुम अधूरी बात सुनकर चल दिए!

© Dinesh Raghuvanshi : दिनेश रघुवंशी