Nagarjun : नागार्जुन

Baba Nagarjun Poet

नागार्जुन (30जून 1911- 5 नवम्बर 1998) का असली नाम वैद्यनाथ मिश्र था। वह हिन्दी और मैथिली के लेखक और कवि थे। अपनी फ़क़ीरी और बेबाक़ी से अपनी अनोखी पहचान बनाई। कबीर की पीढ़ी का यह महान् कवि नागार्जुन के नाम से जाना गया। शून्यवाद के रूप में नागार्जुन का नाम विशेष उल्लेखनीय है। साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित नागार्जुन ने हिन्दी साहित्य में नागार्जुन तथा मैथिली में यात्री उपनाम से रचनाएँ कीं। परंपरागत प्राचीन पद्धति से संस्कृत की शिक्षा प्राप्त करने वाले बाबा नागार्जुन हिन्दी, मैथिली, संस्कृत तथा बांग्ला में कविताएँ लिखते थे। मैथिली भाषा में लिखे गए आपके काव्य संग्रह ‘पत्रहीन नग्न गाछ’ के लिए आपको साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सन् १९३६ में सिंहल में ‘विद्यालंकार परिवेण’ में ही ‘नागार्जुन’ नाम ग्रहण किया। संस्कृत कविताएँ लेनिन स्तोत्रम् / नागार्जुन देशदशकम्/ नागार्जुन शीते वितस्ता / नागार्जुन चिनार-स्मृतिः / नागार्जुन डल झील / नागार्जुन मिजोरम / नागार्जुन भारतभवनम् / नागार्जुन बांग्ला कविताएँ भावना प्रवण यायावर / नागार्जुन अघोषित भारे / नागार्जुन भाबेर जोनाकि / नागार्जुन आमार कृतार्थ होयछी / नागार्जुन आमि मिलिटारिर बूड़ो घोड़ा / नागार्जुन निर्लज्य नाटक / नागार्जुन की दरकार नाम-टाम बलार / नागार्जुन कविता-संग्रह हज़ार-हज़ार बाहों वाली / नागार्जुन सतरंगे पंखोवाली / नागार्जुन खिचड़ी विप्लव देखा हमने / नागार्जुन युगधारा / नागार्जुन इस गुब्बारे की छाया में / नागार्जुन मैं मिलिट्री का बूढ़ा घोड़ा / नागार्जुन अपने खेत में / नागार्जुन भूल जाओ पुराने सपने / नागार्जुन रत्नगर्भ / नागार्जुन पुरानी जूतियों का कोरस / नागार्जुन भूमिजा / नागार्जुन उपन्यास ‘रतिनाथ की चाची’ (1948 ई.) ‘बलचनमा’ (1952 ई.) ‘नयी पौध’ (1953 ई.) ‘बाबा बटेसरनाथ’ (1954 ई.) ‘दुखमोचन’ (1957 ई.) ‘वरुण के बेटे’ (1957 ई.) उग्रतारा कुंभीपाक पारो आसमान में चाँद तारे बाल साहित्य कथा मंजरी भाग-1 कथा मंजरी भाग-2 मर्यादा पुरुषोत्तम विद्यापति की कहानियाँ व्यंग्य अभिनंदन निबंध संग्रह अन्न हीनम क्रियानाम कविताएँ निराला / नागार्जुन मोर न होगा …उल्लू होंगे / नागार्जुन मायावती / नागार्जुन प्रतिबद्ध हूँ, संबद्ध हूँ, आबद्ध हूँ / नागार्जुन बर्बरता की ढाल ठाकरे / नागार्जुन प्रेत का बयान / नागार्जुन जो नहीं हो सके पूर्ण-काम / नागार्जुन गुलाबी चूड़ियाँ / नागार्जुन सच न बोलना / नागार्जुन चौथी पीढ़ी का प्रतिनिधि / नागार्जुन मैंने देखा / नागार्जुन काले-काले / नागार्जुन उनको प्रणाम / नागार्जुन अकाल और उसके बाद / नागार्जुन मेरी भी आभा है इसमें / नागार्जुन शासन की बंदूक / नागार्जुन चंदू, मैंने सपना देखा / नागार्जुन बरफ पड़ी है / नागार्जुन अग्निबीज / नागार्जुन मोटे सलाखों वाली काली दीवार के उस पार / नागार्जुन बातें / नागार्जुन भोजपुर / नागार्जुन जान भर रहे हैं जंगल में / नागार्जुन सत्य / नागार्जुन बादल को घिरते देखा है / नागार्जुन बाकी बच गया अण्डा / नागार्जुन मेघ बजे / नागार्जुन घन-कुरंग / नागार्जुन फूले कदंब / नागार्जुन खुरदरे पैर / नागार्जुन अन्न पचीसी के दोहे / नागार्जुन तीनों बन्दर बापू के / नागार्जुन आये दिन बहार के / नागार्जुन भूले स्वाद बेर के / नागार्जुन आओ रानी / नागार्जुन मंत्र कविता / नागार्जुन इन घुच्ची आँखों में / नागार्जुन जी हाँ , लिख रहा हूँ / नागार्जुन घिन तो नहीं आती है / नागार्जुन कल और आज / नागार्जुन भारतीय जनकवि का प्रणाम / नागार्जुन कालिदास / नागार्जुन तन गई रीढ़ / नागार्जुन यह तुम थीं / नागार्जुन सुबह-सुबह / नागार्जुन लालू साहू / नागार्जुन सोनिया समन्दर / नागार्जुन शायद कोहरे में न भी दीखे / नागार्जुन फुहारों वाली बारिश / नागार्जुन बादल भिगो गए रातोंरात / नागार्जुन शैलेन्द्र के प्रति / नागार्जुन यह दंतुरित मुसकान / नागार्जुन फसल / नागार्जुन अपने खेत में / नागार्जुन बाघ आया उस रात / नागार्जुन विज्ञापन सुंदरी / नागार्जुन मनुपुत्र दिगंबर / नागार्जुन जान भर रहे हैं जंगल में / नागार्जुन सच न बोलना / नागार्जुन नया तरीका / नागार्जुन चमत्कार / नागार्जुन नाहक ही डर गई, हुज़ूर / नागार्जुन पुलिस अफ़सर / नागार्जुन उषा की लाली / नागार्जुन

This entry was posted in Poets on by .