Mumtaz Naseem | मुमताज नसीम

Mumtaz Naseem मुमताज नसीम कवि संमेलन की सबसे अधिक अग्रिम पंक्ति की कवयित्री हैं। वह मंच पर ग़ज़ल, गीत और नज़्म प्रस्तुत करती है। जब वह माइक पर खड़ा होती है तो वह वातावरण में ऊर्जा भर देतीं है। उन्होंने सम्पूर्ण हिन्दुस्तान में कवि सम्मलेन और मुशायरे किये है। वो न सिर्फ भारी में प्रशिद्ध है
अपितु विदेशो में होने वाले कवि सम्मेलनों में भी उनकी प्रसिद्धि है।

जन्म: 17 सितंबर 1982; अलीगढ़ (यूपी)
शिक्षा: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ आर्ट्स (उर्दू)।

वर्तमान स्थान- नई दिल्ली

This entry was posted in Poets on by .