Tag Archives: story telling

गल्प मोहिनी

गल्प मोहिनी
आभारी हूँ
तूने सैर कराई मुझको
गुलिस्तान की
परिस्तान की
अद्भुत रेगिस्तान समुन्दर
कभी सिकन्दर
कभी कलन्दर
अली बाबा, सिन्दबाद जहाज़ी
वह तेरा मुल्ला, वह तेरा काज़ी
तिलिस्म अरे शैतानी- अल्लाह
शमशीर-ए-सुलेमानी- अल्लाह
अहा चिराग़-ए-अलादीन
शहज़ादी है पर्दानशीन
बाज़ीगरों के ज़ौहर देखे
सौदागरों के गौहर देखे
चांदनी रात और पेड़ खजूर
नाच रही बसरे की हूर
वल्ले वळुर्बान
मेरी जान!
ऐसी आज पिला दे साक़ी
होश-हवास रहे न बाक़ी!

© Jagdish Savita : जगदीश सविता