Hariom Panwar | हरिओम पंवार

हरिओम पंवार मेरठ के प्रसिद्ध कवि हैं। उत्तर प्रदेश में सिकंदरबाद जिला बुलंदशहर के पास २४ मई १ ९५१; उत्तर प्रदेश को बुटेना में जन्मे, वे देश में इस समय के एक बहुत ही देशभक्त वीर-रस कवि हैं। इनकी कविता बड़े ही उच्चतम कोटि की होती है। हरिओम पंवार एक ऐसे कवि जिनके द्वारा रचित कविता की नस-नस में वीरता एवं वीर रस विद्यमान रहता है । वह मेरठ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में भी कार्यरत हैं।

This entry was posted in Poets on by .