Tag Archives: Naresh Shandilya

लहू से तर

वक़्त लहू से तर लगता है
इस दुनिया से डर लगता है

इंसानों के धड़ के ऊपर
हैवानों का सर लगता है

बाज़ के पंजों में अटका वो
इक चिड़िया का पर लगता है

रिश्ते-नाते पलड़ों पर हैं
बाज़ारों-सा घर लगता है

जितना ज़्यादा सच बोलें हम
उतना ज़्यादा कर लगता है

© Naresh Shandilya : नरेश शांडिल्य

 

अब न रहीं वो दादी-नानी

अब न रहीं वो दादी-नानी
कौन सुनाए आज कहानी

पापा दफ़्तर, उलझन, गुस्सा
अम्मा चूल्हा, बरतन, पानी

किसकी गोदी में छिप जाएँ
करके अब अपनी मनमानी

चांद पे बुढ़िया और न चरखा
और न वो परियाँ नूरानी

बाबा की तस्वीर मिली कल
गठरी में इक ख़ूब पुरानी

© Naresh Shandilya : नरेश शांडिल्य

 

महफ़िल में मेरा ज़िक्र मेरे बाद हो न हो

महफ़िल में मेरा ज़िक्र मेरे बाद हो न हो
दुनिया को मेरा नाम तलक याद हो न हो

है वक़्त मेहरबान जो करना है कर अभी
मालूम किसे कल यूँ ख़ुदा शाद हो न हो

दिल दर्द से आबाद है कह लूँ ग़ज़ल अभी
इस दिल का क्या पता कि फिर आबाद हो न हो

इज़हार मुहब्बत का किया सोच कर यही
कल किसको ख़बर फिर से यूँ इरशाद हो न हो

उल्फ़त के मेरी आज तो चर्चे हैं हर तरफ़
कल वक़्त के होंठों पे ये रूदाद हो न हो

© Naresh Shandilya : नरेश शांडिल्य

 

हमने तो बस ग़ज़ल कही है

हमने तो बस ग़ज़ल कही है, देखो जी
तुम जानो क्या ग़लत-सही है, देखो जी

अक़्ल नहीं वो, अदब नहीं वो, हाँ फिर भी
हमने दिल की व्यथा कही है, देखो जी

सबकी अपनी अलग-अलग तासीरें हैं
दूध अलग है, अलग दही है, देखो जी

ठौर-ठिकाना बदल लिया हमने बेशक़
तौर-तरीक़ा मगर वही है, देखो जी

बदलेगा फिर समां बहारें आएंगी
डाली-डाली कुहुक रही है, देखो जी

© Charanjeet Charan : चरणजीत चरण

 

खुली खिड़की-सी लड़की

एक खुली खिड़की-सी लड़की
देखी मस्त नदी-सी लड़की

ख़ुशबू की चूनर ओढ़े थी
फूल बदन तितली-सी लड़की

मैं बच्चे-सा खोया उसमें
वो थी चांदपरी-सी लड़की

जितना बाँचूँ उतना कम है
थी ऐसी चिट्ठी-सी लड़की

काश कभी फिर से मिल जाए
वो खोई-खोई-सी लड़की

© Naresh Shandilya : नरेश शांडिल्य

 

सर न झुकाया, हाथ न जोड़े

सर न झुकाया, हाथ न जोड़े
बेशक़ हम पर बरसे कोड़े

लाख परों को कतरा उसने
ख़ूब क़फ़स हमने भी तोड़े

हार गए ना दिल से आख़िर
दौड़े लाख ‘अक़ल के घोड़े’

हम वो एक कथा हैं जिसने
लाखों क़िस्से पीछे छोड़े

हमसे मत टकराना बबुआ
हमने रुख़ तूफ़ां के मोड़े

© Naresh Shandilya : नरेश शांडिल्य