प्यार दीवाना होता है

प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है हर ख़ुशी से, हर ग़म से बेगाना होता है शमा कहे परवाने से, परे चला जा मेरी तरह जल जाएगा, यहाँ नहीं आ वो नहीं सुनता, उसको जल जाना होता है हर ख़ुशी से, हर ग़म से बेगाना होता है रहे कोई सौ पर्दों में, डरे शरम से नज़र अजी लाख चुराए कोई समन से आ ही जाता है, जिसपे दिल आना होता है हर ख़ुशी से, हर ग़म से बेगाना होता है सुनो किसी शायर ने ये, कहा बहुत ख़ूब मना करे दुनिया लेकिन, मेरे महबूब वो छलक जाता है, जो पैमाना होता है हर ख़ुशी से, हर ग़म से बेगाना होता है फिल्म : कटी पतंग (1970) संगीतकार : राहुल देव बर्मन स्वर : किशोर कुमार © Anand Bakshi : आनन्द बख्शी